चीनी टेक्नॉलॉजी कंपनी शाओमी अब एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. 12 जून को Redmi 6 लॉन्च होने की खबर है. हाल ही में कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Mi 8 लॉन्च किए हैं और इसके साथ कुछ स्पेशल एडिशन्स भी हैं.
शाओमी ने चीनी माइक्र ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर एक पोस्टर जारी किया है जो आधिकारिक है. इसमें Redmi 6 के लॉन्च की तारीख भी है. हाल ही में Redmi 6 और Redmi 6A को कथित तौर पर चीनी वेबसाइट्स पर देखा गया था.
चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर Redmi 6 और Redmi 6A देखा गया था . यहां दर्ज डीटेल्स में 18:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो और 5.45 इंच की एचडी डिस्प्ले है. इसके अलावा इसमें Andoroid 8.1 आधारित यूजर इंटरफेस (MIUI) भी होगा. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर होगा जो 2.0GHz का होगा.
iPhone X जैसे नॉच के साथ आ सकता है Redmi 6 Plus
चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर M1805D1SE मॉडल नंबर से फोन दर्ज है जिसे कथित तौर पर Redmi 6 Plus या Redmi 6 Pro बताया जा रहा है. यहां दर्ज जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 19:9 का ऐस्पेक्ट रेश्यो होगा. डिस्प्ले 5.84 इंच की होगी और इसमें 2GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट आ सकते हैं, जिनमें 2GB रैम, 16GB मेमोरी, 3GB रैम के साथ 32GB मेमोरी और 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है. प्रोसेसर कौन सा होगा यह साफ नहीं है ना ही इस लिस्टिंग में दर्ज है.
No comments:
Post a Comment