ख़बर सुनें
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के यूनियन हॉल में जिन्ना की तस्वीर लगी होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब एएमयू सर्किल पर हिंदू युवा वाहिनी के लोगों ने जिन्ना का पुतला फूंका है। जिसके बाद हिंदूवादी संगठन और एएमयू के छात्र आपस में भिड़ गए। वहीं हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए एएमयू कैंपस में घुसने की कोशिश की। पूरे मामले को शांत कराने में पुलिस को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक हिंदू संगठन के लोग और छात्र लठ लेकर आमने सामने आ गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को सिविल लाइन थाने भेज दिया है। वहीं शहर के एसपी का कहना है कि वहां कोई लाठी नहीं चली। जबकि छात्र खुद पर हमले का आरोप लगाते हुए हंगामा कर रहे हैं। उनका कहना है कि हिंदू वाहिनी के लोगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।
जानकारी के मुताबिक हिंदू संगठन के लोग और छात्र लठ लेकर आमने सामने आ गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को सिविल लाइन थाने भेज दिया है। वहीं शहर के एसपी का कहना है कि वहां कोई लाठी नहीं चली। जबकि छात्र खुद पर हमले का आरोप लगाते हुए हंगामा कर रहे हैं। उनका कहना है कि हिंदू वाहिनी के लोगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।
गैरतलब है कि एएमयू में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगी होने पर सांसद सतीश कुमार गौतम भड़क गए थे। उन्होंने कुलपति प्रो. तारिक मंसूर को पत्र भेजकर यह तस्वीर लगाने का औचित्य पूछा था। दूसरी ओर एएमयू के जनसंपर्क कार्यालय का कहना है कि यह तस्वीर छात्रसंघ भवन में लगी है। एएमयू प्रशासन छात्रसंघ के कार्यों में दखल नहीं देता।
एएमयू जनसंपर्क कार्यालय ने दिया था ये जवाब
[ad_2]
Source link
No comments:
Post a Comment