न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 03 May 2018 08:48 AM IST
ख़बर सुनें
राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, सीएम 3 मई की सुबह ही कर्नाटक के लिए रवाना हो जाएंगे। पांच मई की शाम को वे लखनऊ वापस आएंगे। 6 को सरकारी कामकाज निपटाएंगे। अगले ही दिन 7 मई को वे फिर चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक जाएंगे। यहां बता दें कि कर्नाटक के अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों से योगी की सभाएं कराने की मांग भेजी गई है।
वहीं प्रधानमंत्री लगातार कई रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कर्नाटक के गुलबर्गा, बेल्लारी और बेंगलुरु में रैली को संबोधित करेंगे। नॉर्थ कर्नाटक में रैली कर रहे मोदी की नज़र लिंगायत समुदाय को रिझाने की होगी।
पीएम बुधवार को नरेंद्र मोदी एप के जरिये राज्य में भाजपा किसान कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम ने कहा, ‘हम कृषि क्षेत्र को समग्र दृष्टिकोण से देखने के पक्ष में हैं। हमारी सरकार बीज से बाजार तक फसल चक्र के हर चरण के दौरान किसानों को सशक्त करने का प्रयास कर रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सरकार ने किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने का संकल्प लिया है। हमारे मिशन में जब येदियुरप्पा जी मुख्यमंत्री बनकर के जुड़ जाएंगे तो उनका अनुभव, उनकी प्रतिबद्धता हमें इस काम को और ताकत देने वाली है। सरकार ने तय किया कि दो-दो, तीन-तीन दशकों से अटकी देश की करीब सौ परियोजनाओं को तय समय में पूरा किया जाएगा।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे कर्नाटक से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।’ पीएम ने कहा कि किसानों की चिंताओं को दूर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे एक सांसद ने किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अपने लोकसभा क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है। पीएम ने हालांकि सांसद का नाम नहीं लिया।
[ad_2]
Source link
No comments:
Post a Comment