ख़बर सुनें
लीबिया में हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। आत्मघाती हमलावर ने राजधानी त्रिपोली स्थित चुनाव आयोग के मुख्यालय में खुद को उड़ा दिया। सरकार ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने मृतकों की संख्या की पुष्टि कर दी है, जबकि हमले में दो घायल भी हैं।
आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय चुनाव आयोग के मुख्यालय से तेज धमाके की आवाज सुनी, जिसके बाद वहां धुएं का काला गुबार बन गया।
आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय चुनाव आयोग के मुख्यालय से तेज धमाके की आवाज सुनी, जिसके बाद वहां धुएं का काला गुबार बन गया।
धमाके के बाद गोलियों की आवाज भी सुनाई दी गईं। हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इसके पीछे इस्लामिक स्टेट (आईएस) है। बता दें कि 30 मार्च को भी लीबिया के पूर्वी हिस्से में एक आत्मघाती कार हमले में आठ लोगों की मौत हो गई थी, जिसकी जिम्मेदारी आईएस ने ली थी।
[ad_2]
Source link
No comments:
Post a Comment