बिहार में कई जगहों पर बारिश शुरू हुई है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
पटना: बिहार में आखिरकार मानसून ने दस्तक दे दी है. बिहार में कई जगहों पर बारिश शुरू हुई है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को भी कई जगहों पर बारिश हुई थी. आज सुबह से कई जगहों पर तेज धूप निकली थी लेकिन आखिरकार बिहार के कई हिस्सों में बारिश हो रही है और राज्य में मानसून ने की इस तरह से शुरुआत हो गई है.
वहीं बारिश के कारण कई जगहों पर मौसम बिल्कुल सुहाना हो गया है तो वहीं कई जगहों पर वज्रपात की भी खबर है.बिहार के साथ-साथ झारखंड में भी बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. चतरा में वज्रपात के कारण एक ही घर में दो लोगों की मौत हुई है. दरअसल पिता और बेटी दोनों ही गांव में मूंग के खेत में पानी पटाने के दौरान तेज बारिश और वज्रपात से कैलाश महतों और उनकी बेटी चंचला की मृत्यु हो गई.
दरअसल अचानक बारिश होने के बाद दोनों महुआ के पेड़ के नीचे जा छिपे और पेड़ पर ही वज्रपात होने के कारण दोनों की मृत्यु हो गई. वहीं खगड़िया में भी वज्रपात से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. मोतिहारी में वज्रपात की वजह से दो महिला झुलस गईं. सहरसा में भी तीन बच्चे आंधी, बारिश और वज्रपात से घायल हो गए तो वहीं एक बच्चे के रास्ते में मौत हो गई.
बिहार में कई जगहों पर बारिश और वज्रपात के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है. लोगों को परेशानी जरूर हो रही है लेकिन किसानों में खुशी है.बिहार की राजधानी पटना का शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 23.2 डिग्री, गया का 28.5 डिग्री और पूर्णिया का 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 'अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल छा सकते हैं और तापमान में गिरावट आ सकती है.'शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था' (इनपुट: IANS)
No comments:
Post a Comment